IPL 3 and Pak Players
भाई IPL फिर से आने वाला हैं, और पाकिस्तानी खिलाडियो को क्यों नहीं लिया इसपर बवाल मचा हुआ हैं। हिंदुस्तान में SRK के सिवा किसी के पेट में दर्द नहीं हुआ, हमारा IPL हैं, हमारी मर्जी हम किसी को भी खिलाये। कर लो अपने देश में PPL, नहीं लेना किसी हिन्दुस्तानी खिलाडी को, में तो कहता हूँ की इतनी कम कीमत लगाना की हमारे भारतीय खिलाडियो को बेइज्जती महसूस हो.
परेशान सिर्फ खिलाडी ही नहीं, पाकिस्तानी सरकार भी हैं। वो शायद इसलिए परेशान हैं की खिलाडी विदेश में खेल कर आते तो कुछ पैसे देश में आते और कुछ दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खर्चा चल जाता।
१ बात बताओ भय्ये, इतना बवाल तुम लोगो ने क्यों मचाया हुआ हैं। सवाल हैं की तुम्हे क्यों खिलाये? तुमने किया क्या IPL १ में? मोहम्मद आसिफ प्रतिबंदित दवाए लेकर खेलता रहा, अफरीदी साहब छक्के मारने के चक्कर में हैदराबाद को ले डूबे, शोहेब अख्तर आये, पहला मैच injection लगा कर खेले और हल्ला मचा दिया, दुसरे मैच में कुछ करने को मिला नहीं, तीसरा मैच होने से पहले ही उनके injection पकड़ लिए। १ अकेला सोहेल तनवीर ही था जो कुछ किया, वो भी शायद Shane Warne ने कुछ नहीं करने दिया होगा।
शोहैब अख्तर बोलते हैं की मेरे पैसे पूरे नहीं दिए अभी तक KKR ने, किस बात के पैसे भाई, तुमसे तो उलटे लेने चाहिए पैसे वापस। पहले तो पूरे मैच नहीं खेले। और वो SRK जो तुम्हारे गले में हाथ लेकर नाचे, उतनी देर अगर किसी शादी में नाचते तो KKR को कोई फुन्डिंग ही आ जाती।
अफरीदी को देखो, पाकिस्तान में खाने को नहीं हैं तो भाई क्रिकेट गेंद ही खाने लगे, हैदराबाद ले भी तो क्यों ले, उनकी गेंद खाने लगे तो हैदराबाद को और बदनाम करोगे।
और भय्या तुम्हे संपर्क करे तो कहा करे, अपने देश में रहते नहीं हो तुम, न कोई पता, ना कोई फ़ोन, दुबई फ़ोन करना हिंदुस्तान से गुनाह हैं। तुम यहाँ आयोगे तो तुम्हे सिक्यूरिटी और देनी पड़ेगी, हमारे देश के लोगो के लिए वैसे ही कम हैं, तुम्हारे लिए कहा से लाये।
जय हिंद।
परेशान सिर्फ खिलाडी ही नहीं, पाकिस्तानी सरकार भी हैं। वो शायद इसलिए परेशान हैं की खिलाडी विदेश में खेल कर आते तो कुछ पैसे देश में आते और कुछ दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खर्चा चल जाता।
१ बात बताओ भय्ये, इतना बवाल तुम लोगो ने क्यों मचाया हुआ हैं। सवाल हैं की तुम्हे क्यों खिलाये? तुमने किया क्या IPL १ में? मोहम्मद आसिफ प्रतिबंदित दवाए लेकर खेलता रहा, अफरीदी साहब छक्के मारने के चक्कर में हैदराबाद को ले डूबे, शोहेब अख्तर आये, पहला मैच injection लगा कर खेले और हल्ला मचा दिया, दुसरे मैच में कुछ करने को मिला नहीं, तीसरा मैच होने से पहले ही उनके injection पकड़ लिए। १ अकेला सोहेल तनवीर ही था जो कुछ किया, वो भी शायद Shane Warne ने कुछ नहीं करने दिया होगा।
शोहैब अख्तर बोलते हैं की मेरे पैसे पूरे नहीं दिए अभी तक KKR ने, किस बात के पैसे भाई, तुमसे तो उलटे लेने चाहिए पैसे वापस। पहले तो पूरे मैच नहीं खेले। और वो SRK जो तुम्हारे गले में हाथ लेकर नाचे, उतनी देर अगर किसी शादी में नाचते तो KKR को कोई फुन्डिंग ही आ जाती।
अफरीदी को देखो, पाकिस्तान में खाने को नहीं हैं तो भाई क्रिकेट गेंद ही खाने लगे, हैदराबाद ले भी तो क्यों ले, उनकी गेंद खाने लगे तो हैदराबाद को और बदनाम करोगे।
और भय्या तुम्हे संपर्क करे तो कहा करे, अपने देश में रहते नहीं हो तुम, न कोई पता, ना कोई फ़ोन, दुबई फ़ोन करना हिंदुस्तान से गुनाह हैं। तुम यहाँ आयोगे तो तुम्हे सिक्यूरिटी और देनी पड़ेगी, हमारे देश के लोगो के लिए वैसे ही कम हैं, तुम्हारे लिए कहा से लाये।
जय हिंद।
2 Comments:
I think the bawal is more around the fact that they were invited but not bid-ded.
Especially, after the incident when Shilpa was asked on why they have not taken any one from Pak, they cited 'availability' as the reason, even though our Home Ministry and their Interior Ministry (they call it Interior I guess) have given all the necessary permissions.
I am not an Cricket Expert and frankly I am fairly pissed off after 26/11 but this whole thing could have been done with more grace.
By Nandan Jha, at 7:44 AM, February 06, 2010
Thanks Nandan. Mudda 1 aur bhi hein ki bhayya, inko khila lo aur kuch injection lekar khele to team ko aur badnam karenge.
By Upanshu Singhal, at 8:20 AM, February 06, 2010
Post a Comment
<< Home